राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना के संकट काल में बार-बार शासन और प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन शायद ये बात दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को समझ नहीं आ रही है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोरोना के खतरे के बीच मनोज तिवारी क्रिकेट खेलने दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत पहुंच गए। इस दौरान मैच खेलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार, स्टेडियम में केवल खिलाड़ी और आम आदमी खेलने जा सकते हैं, लेकिन स्टेडियम के भीड़ नहीं जुटाई जा सकती है।
ये आदेश मनोज तिवारी भूल गए और गांव शेखपुरा के क्रिकेट एकेडमी में वो भीड़ के बीच पहुंच गए। यहां न तो उन्होंने मास्क पहनकर रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रखा था। वो इस दौरान गाना गुनगुनाते भी दिखाई दिए।
Haryana: BJP MP and Delhi BJP chief Manoj Tiwari played a game of cricket at an academy in Sheikhpura of Sonipat district today, in violation of social distancing and government guidelines for #CoronaLockdown. pic.twitter.com/jIZniQ8WUz
— ANI (@ANI) May 25, 2020
कोरोना संकट के चलते पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनकर रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस अपील की धज्जियां खुद बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी उड़ाते दिखे। कोरोना के खतरे को जानते और समझते हुए भी सांसद महोदय आपने साथ-साथ आम जनता की भी जान खतरे में डालते दिखाई दिए। इसी खतरे के चलते देश के पिछले 2 महीने से लॉकडाउन जारी है।
लॉकडाउन के दो महीने पूरे
देश में लॉकडाउन लागू किए आज दो महीने पूर्ण हो चुके हैं। 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 25 मार्च तक लागू रहा। फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है, जो 31 मई तक जारी रहेगा। लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 पहुंच गई है। इसी के साथ, सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची भारत में नंबर 10 पर पहुंच गया है।
स्टडी में खुलासा: 11 दिन के बाद पॉजिटिव मरीजों से नहीं फैलता है कोरोना वायरस का संक्रमण