भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने टायर कंपनी सीएट लिमिटेड के एक विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। बता दे कि अभी जल्द ही टायर कंपनी सीएट लिमिटेड का एक विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे न जलाने की नसीहत दे रहे थे।
सीएट लिमिटेड के इसी विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए। BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, नमाज के नाम पर सड़कों को रोके जाने और अजान के वक्त मस्जिदों से निकलने वाले शोर’ से संबंधित समस्या का समाधान भी करना चाहिए।
इसके साथ ही अनंत कुमार हेगड़े ने सीएट लिमिटेड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत वर्धन गोयनका को एक पत्र भी भेजा। इस पत्र में उन्होंने लिखा आपकी कंपनी का जल्द ही जारी हुआ विज्ञापन, जिसमें अभिनेता आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे नहीं जलाने की नसीहत दे रहे हैं, ये विज्ञापन अच्छा संदेश दे रहा है। सार्वजनिक मुद्दों पर आपकी चिंता के लिए आप की सराहना किए जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में, मैं आपसे सड़कों पर लोगों के सामने आने वाली एक और समस्या का समाधान करने की अपील करता हूं। जिसमें कि शुक्रवार और अन्य अहम त्योहारों के दिन नमाज के नाम पर मुस्लिमों द्वारा सड़क जाम कर दी जाती हैं।
इसके साथ ही BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने पत्र में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से यह भी कहा है कि वह कंपनी के विज्ञापनों में ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा भी उठाएं क्योंकि ‘हमारे देश में मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से अजान के समय बहुत ज्यादा शोर होता है।