स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है’ और ‘मोदी गारंटी’ के उद्घोष के बीच बीजेपी के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री का सम्मान किया। संसद का सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे।
इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। इस दौरान बीजेपी के सभी सांसद उत्साह में दिखे। कई सांसद और मंत्री तो खिलखिला भी रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर दौरे कर बीजेपी को तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत दिलाई है, उससे पार्टी में इस वक्त उत्साह का माहौल है। देखिए किस तरह बीजेपी सांसदों ने नारे लगाते हुए पीएम मोदी का सम्मान किया।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे विकसित भारत यात्रा में जरूर शामिल हों। पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ये जीत पार्टी के किसी एक नेता की नहीं, सबकी भागीदारी से मिली जीत है।
उन्होंने तीनों राज्यों में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत पर सभी को धन्यवाद दिया। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 164 सीटें हासिल की हैं। वहीं, राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद बीजेपी ने वहां 115 सीटों पर कब्जा जमाकर कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंका है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में भी बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करते हुए 54 सीट हासिल की है।
बीजेपी के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन से कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन में शामिल सपा और आम आदमी पार्टी को जोर का झटका लगा है। इन दोनों पार्टियों ने भी कांग्रेस के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा था। खास बात ये कि सपा और आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। दोनों पार्टियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।