BJP सांसद वरुण गांधी यूपी DGP से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की !

BJP सांसद वरुण गांधी यूपी DGP से दोषियों को  जल्द गिरफ्तार करने की मांग की  !

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है BJP  सांसद ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़े एक वीडियो को ट्विटर पर साझा  करते हुए लिखा कि किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा |

वरुण गांधी ने यूपी  पुलिस के DGP को यह वीडियो टैग करके पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वरुण गांधी ने ट्वीट किया,

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का आरोप लगाते हुए वरुण गांधी ने सोमवार को भी यूपी  के सीएम  योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की सीबीआई (CBI) जांच करवाने का अनुरोध किया था, मुख्यमंत्री  योगी को लिखे पत्र में वरुण ने घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन सभी के विरुद्ध  आईपीसी (IPC )की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी.

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर देश में राजनीतिक घमासान मचा गया है. किसानों की मृत्यु  से जुड़ा मामला होने के कारण यह काफी संवेदनशील हो गया है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित  तमाम विपक्षी  दल इसे लेकर प्रदेश  की योगी सरकार और BJP  पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

हालांकि  BJP  यह आरोप लगा रही है कि लखीमपुर खीरी  हिंसा एक बड़ी साजिश का भाग है और किसान आंदोलन में हिंसक तत्व घुस आए हैं. आरएसएस (RSS ) से जुड़े भारतीय किसान संघ ने तो इस घटना के लिए वामपंथी और नक्सली ताकतों को जिम्मेदार बता दिया है

 

Previous articleसहायक ऋण हेतु ऋण गारंटी योजना (सीजीएसएसडी) की तारीख बढ़ाई गयी ,जाने कब तक बढ़ी डेट !
Next articleFacebook , Instagram और WhatsApp घंटो तक रहा बंद , कंपनियों को लगा करोड़ो का झटका !