चेन्नई: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम नरेंद्र मोदी का इशारों ही इशारों में समर्थन करते हुए कहा कि यदि एक के खिलाफ 10 नेता एकजुट हों तो समझ लेना चाहिए कि कौन ज्यादा ताकतवर है. रजनीकांत ने ये बात अपने घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही. वहीं उन्होंने सोमवार को भाजपा के बारे में दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘गत दिवस मुझसे सवाल पूछा गया था कि विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ महागठबंधन कर रही हैं, क्या वो एक खरतनाक दल है? मैंने कहा था कि वो अगर ऐसा सोचते हैं तो उनके लिए हो सकता है. असल में भाजपा खतरनाक है या नहीं इसका फैसला तो जनता करेगी.’
ऐसे मौके पर रजनीकांत का बयान
जब सुपरस्टार रजनीकांत से पूछा गया कि महागठबंधन और मोदी में से आप किसे ज्यादा ताकतवर मानते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं इस समय भाजपा या पीएम मोदी को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहता. हां, अगर 10 पार्टियां किसी एक के खिलाफ एकजुट हो रही हैं तो आप समझ सकते हैं कि ज्यादा ताकतवर कौन है.’ वहीं जब उनसे भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब साफ हो जाएगा. रजनीकांत का बयान ऐसे समय पर आया है, जब 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्ष महागठबंधन बनाने को लेकर कार्यरत हैं.
जन्मदिन के दिन कर सकते हैं ये घोषणा
वैसे तो रजनीकांत पहले ही राजनीति की दुनिया में आने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वो अपने जन्मदिन यानि 12 दिसंबर को राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. रजनीकांत ने ये भी ऐलान किया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर वो अपने प्रत्याशी उतारेंगे. वहीं अटकलें तो इस बात की भी हैं कि रजनीकांत भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन ये तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा.