TET अभ्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम में मिली छूट, जानिए नया टाइम टेबल

TET candidates get relief in reporting time, go for new time table
TET candidates get relief in reporting time, go for new time table

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपी TET) 2018 की परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया हैं. नए टाइम टेबल में अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग टाइम में आधे घण्टे का अतिरिक्त समय दिया गया है. सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया है. यूपी TET 2018 की दूसरी पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा के समय में परिवर्तन किया है.

ये है नया रिपोर्टिंग टाइम

18 नवंबर को यूपी TET 2018 की दूसरी पाली में आयोजित होने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है. जिन अभ्यर्थियों को दूसरी पाली में परीक्षा देनी थी उनका समय पहले दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक था. अब उन अभ्यर्थियों को

30 मिनट का अतिरिक्त समय

दिया गया है. परीक्षा का समय अब दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक रखा गया है. इसके संबंध में सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है.

पहली पाली के समय में नहीं कोई बदलाव

यूपी TET  2018 पहली पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा में जो उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी शामिल होंगे उनकी परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 तक होगी. इस बार यूपी TET की परीक्षा 2070 केंद्रो पर पर होगी. यह बदलाव परीक्षा से ठीक चार दिन पहले हुआ है.
इस आदेश के संबंध में शिक्षकों की माने तो समय के बढ़ाने से अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में उन्हें आसानी होगी. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने बताया कि आधा घंटा समय बढ़ाए जाने से अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में आसानी रहेगी. इस बार यूपी TET की परीक्षा 2070 केंद्रो पर पर होगी. यह बदलाव परीक्षा से ठीक चार दिन पहले हुआ है.
Previous articleसुपर स्टार रजनीकांत ने की पीएम मोदी की तारीफ़, अटकलें हुई तेज
Next articleपुराने अफेयर के चक्कर में गई फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ की नौकरी, ऐसे हैं गंभीर आरोप