अलीगढ़: अब तक कांग्रेस उम्मीदवार बिजेंद्र सिंह चुनाव प्रचार में रुपये खर्च करने में सबसे आगे है। वहीं,भाजपा के सतीश गौतम दूसरे व बसपा के अजीत कुमार बालियान खर्च करने में तीसरे नंबर पर हैं। व्यय प्रेक्षक एचएम भट्टी की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम न्यायिक के न्यायालय में प्रत्याशियों के खर्च की पहली जांच हुई। इसमें प्रशासन द्वारा एकत्रित कराई गई सीडी को भी देखा गया।
लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की एक और लिस्ट, हरियाणा-यूपी समेत इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
इसमें सामने आया कि बसपा के उम्मीदवार अजीत कुमार बलियान ने अब तक 2.98 लाख रुपये खर्च किए हैं। भाजपा के सतीश गौतम ने 5.61 लाख, कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह ने 9.60 लाख, प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के दीपक चौधरी ने 4.61 लाख, आम आदमी पार्टी की सतीश शर्मा ने 25 हजार , निर्दलीय लक्ष्मी धनगर ने 1.03 लाख, अशोक पांडेय ने 1.10 लाख, मो. शकील ने 38 हजार, मनोज ने 1.82 लाख, अमर ने 34 हजार, और चरण सिंह ने 28 हजार रुपये खर्च किए हैं।
सिर्फ 3,999 रुपए में मिल रहे नोकिया के ये स्मार्टफोन, कंपनी ने की कीमतों में भारी कटौती
तीन निर्दलीय उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इसमें दिलीप कुमार,संजय वाल्मीकि व शाहीन बेगम शामिल हैं। व्यय प्रभारी व वरिष्ठ कोषागार अधिकारी महिमा चंद्र ने बताया कि अनुपस्थित प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया। अब 11 अप्रैल को दूसरी जांच होगी।