Tuesday, April 8, 2025

अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे के अंतिम दिन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है. उनके दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है. शाह आज कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, शाह भोपाल से विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे, वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- अब शिवपाल संग अपर्णा यादव ने साझा किया मंच, कही ये बड़ी बात

सतना से हेलिकॉप्टर द्वारा एस.ए.एफ ग्राउंड रीवा जाएंगे और वहां से हेलिकॉप्टर से उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिडौरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. डिडौरी से हेलिकॉप्टर द्वारा जबलपुर पहुंचकर माल गोदाम चौक वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह इसके बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles