भाजपा ने शराब से हुई मौत पर बिहार विधानसभा में उठाया सवाल तो, आग बबूला हुए सीएम नीतीश

भाजपा ने शराब से मौतों को लेकर बिहार विधानसभा में उठाया सवाल तो, आग बबूला हुए सीएम नीतीश

bihar assembly winter session 2022: बिहार के सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में उस समय आग बबूला हो गए, जब विपक्षी दल  भारतीय जनता पार्टी ने उनसे छपरा में जहरीली शराब से हुई मृत्यु के सबंध में प्रश्न पूछ लिया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है जिसमें सीएम अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मृत्यु के मद्देनजर प्रदेश सरकार के शराब बंदी पर प्रश्न खड़ा किया था। विजय सिन्हा के सवाल उठाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तू-तड़ाक पर उतर गए। भड़के सीएम ने भाजपा  सदस्यों को कहा कि तुम लोगों को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री के इस आचरण के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में जमकर हंगामा कटा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को लगभग आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा। गौरतलब है कि बिहार के सारण जनपद में जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, गंभीर रूप से बीमार लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। घटना जनपद के छपरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Previous articleParliament Winter Session: कांग्रेस प्रेसिडेंट ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ की मीटिंग, तवांग घटना पर बहस नहीं, तो करेंगे वॉकआउट
Next articleMeghalaya News: इलेक्शन से पहले TMC की बढ़ी मुश्किलें, 4 विधायकों ने भाजपा का पकड़ा दामन