Parliament Winter Session: कांग्रेस प्रेसिडेंट ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ की मीटिंग, तवांग घटना पर बहस नहीं, तो करेंगे वॉकआउट

Parliament Winter Session: कांग्रेस प्रेसिडेंट ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ की मीटिंग, तवांग घटना पर बहस नहीं, तो करेंगे वॉकआउट

winter session of parliament 2022: संसद के शीतकालीन सत्र की बुधवार यानी 14 दिसंबर की कार्यवाही से पूर्व राज्यसभा में विपक्षी पार्टी के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में LAC के निकट अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुई हाथापाई के मामले पर सदन में बहस की मांग पर विचार विमर्श किया गया।

मीटिंग में शामिल होंगे वाले एक नेता ने समाचार एजेंसी एएनआई  को बताया कि आज की बैठक में कुल 17 दलों ने हिस्सा लिया और तवांग झड़प मामले पर बहस के लिए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि अगर सदन में इस मसले पर चर्चा की इजाजत नहीं दी गई तो नियत किया गया है कि पार्टियां सदन से बाहर चली जाएंगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा तवांग झड़प पर लोकसभा और राज्यसभा में बयान देने के बाद मंगलवार यानी 13 दिसंबर को विपक्ष ने दोनों सदनों से वॉकआउट किया था।

Previous articleUP News: गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी की स्पेशल कोर्ट में आज पेशी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
Next articleभाजपा ने शराब से हुई मौत पर बिहार विधानसभा में उठाया सवाल तो, आग बबूला हुए सीएम नीतीश