भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई लिस्ट में 3 मंत्रियों समेत 16 विधायकों के भी टिकट काटे गए हैं. वहीं लिस्ट में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. जो नेता कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. इससे पहले टिकट देने को लेकर बीजेपी की चुनाव आयोग समिति की दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसके बाद ही इन 31 नामों को मंजूरी दी गई.
इनके कटे टिकट
मंत्री राजकुमार रिनवां, बाबूलाल वर्मा और धनसिंह रावत का टिकट कटा है. साथ ही जिन विधायकों का टिकट कट है, उनकी लिस्ट भी लंबी है. जिनमें, छोटू सिंह, ज्ञानदेव आहूजा, किशन कड़वा, लक्ष्मीनारयण बैरवा, शिमला बावरी, किशनलाल नाई, शैतान सिंह, गीता वर्मा, राजकुमारी जाटव, तरूणा राय कागा, मंगलरा कोली, रामचंद्र सुनेरावाल और किशनलाल नाई शामिल हैं.
एमपी में 53 बागी बर्खास्त
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में नामांकन वापसी के आखिरी दिन बुधवार को पूरे दिनभर बागियों से मान-मनौवल को लेकर जब बात नहीं बनी, तो भाजपा ने अपने 53 बागियों को देर शाम पार्टी से बर्खास्त कर दिया. जिनमें कांग्रेस के टिकट पर उतरे सरताज सिंह और निर्दलीय ताल ठोक रहे पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया के नाम शामिल हैं. धर्मेद्र पाधान, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्धे और राकेश सिंह ने बुधवार शाम बैठक की और इसके बाद बागियों को बर्खास्त करने का फैसला लिया.
ये है उम्मीदवारों की लिस्ट
सीट भाजपा उम्मीदवार का नाम
श्रीगंगानगर विनीता आहूजा (नया चेहरा)
अनूपगढ़ (एससी) संतोष बावरी (विधायक शिमला का टिकट कटा)
संगरिया गुरदीप सिंह शाहपीणी (कृष्णा कड़वा का टिकट कटा)
बीकानेर (पश्चिम) गोपाल जोशी (मौजूदा विधायक)
श्रीडूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत (कृष्णा राम का टिकट कटा)
नोखा बिहारलाल बिश्नोई (नया चेहरा)
रतनगढ़ अभिनेष महर्षि ( रिणवा का टिकट कटा)
सीकर रतन जलधारी (मौजूदा विधायक)
दूदू प्रेमचंद बैरवा (मौजूदा विधायक)
झोटवाड़ा राजपाल सिंह शेखावत (वसुंधरा सरकार में मंत्री)
मालवीय नगर कालीचरण सराफ (वसुंधरा सरकार में मंत्री)
बगरू (एससी) कैलाश वर्मा (मौजूदा विधायक, मंत्री)
बस्सी (एसटी) कन्हैयालाल मीणा (दोबारा मौका)
चाकसू (एससी) रामोतार बैरवा (लक्ष्मीनारायण का टिकट कटा)
रामगढ़ सुखवंत सिंह (ज्ञानदेव आहूजा का टिकट कटा)
कठूमर बाबूलाल मैनेजर (मंगलराम का टिकट कटा)
बसेड़ी (एससी) छितरिया जाटव ( रानी सिलोटिया का टिकट कटा)
राजाखेड़ा अशोक शर्मा (नया चेहरा)
हिण्डौन (एससी) मंजू खैरवाल (राजकुमारी जाटव का टिकट कटा)
सिकराय (एससी) विक्रम बंसीवाल(नया चेहरा)
जैसलमेर सांगसिंह भाटी(छोटू सिंह भाटी का टिकट कटा)
पोकरण प्रताप पुरी (शैतान सिंह का टिकट कटा)
शिव खुमाण सिंह (मानवेंद्र सिंह की जगह मौका मिला)
चौहटन आदूराम मेघवाल (तरुण राय कागा का टिकट कटा)
गढ़ी (एसटी) कैलाश मीणा (जीतमल खांट का टिकट कटा)
बांसवाड़ा (एसटी) अखड़ू महीरा(मंत्री, धनसिंह रावत का टिकट कटा)
कपासन अर्जुन जीनगर (मौजूदा विधायक)
नाथद्वारा महेश प्रताप सिंह (नया चेहरा)
जहाजपुर गोपीचंद मीणा (नया चेहरा)
केशवराय पाटन चंद्रकांता मेघवाल (मंत्री बाबूलाल वर्मा का टिकट कटा)
डग कालूलाल मेघवाल (रामंचद्र का टिकट कटा)