पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में बोले मोदी, फिनटेक कंपनियों के लिए भारत सर्वश्रेष्ठ जगह

सिंगापुर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर बुधवार को सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और थाईलैंड के अपने समकक्षों से अगल-अगल मुलकात कर द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की. आरंभ में मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात की. भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्वीट के जरिए बैठक को बहुत अच्छा बताया गया. पीएमओ ने कहा, “बैठक में भारत-सिंगापुर संबंधों से जुड़े विषयों, खासतौर से व्यापार और एक-दूसरे देशों के नागरिकों के संबंधों पर चर्चा हुई.”

इसके बाद मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, प्रतिरक्षा और सुरक्षा व अन्य द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्र में संबंधों में गहराई लाने पर बातचीत हुई.” बाद में भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने थाईलैंड के अपने समकक्ष प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की. पीएमओ ने एक अलग ट्वीट में कहा, “दोनों नेताओं ने व्यापार, वाणिज्य और संपर्क समेत विभिन्न मसलों पर चर्चा की.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कि आज प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर अवसर प्रदान करते हुए लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रही है बुधवार को कहा कि भारत में नवाचार और उद्यम जबरदस्त रूप से उभर कर आया है और देश ‘आपका सबसे अच्छा ठिकाना’ है. मोदी ने सिंगापुर में यहां फिनटेक (फाइनेंस टेक्नोलॉजी) फेस्टिवल में मौजूद लोगों से कहा, “यह दुनिया में एक अग्रणी फिनटेक और स्टार्टअप राष्ट्र बन गया है. फिनटेक व उद्योग भारत में उभर रहा है. मैं सभी फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप से कहता हूं कि भारत आपका सबसे अच्छा ठिकाना है.”

मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय प्रौद्योगिकी फेस्टिवल में कहा कि वित्तीय समावेश आज प्रौद्योगिकी के करीब 1.3 अरब भारतीयों के लिए एक वास्तविकता बन गया है. प्रौद्योगिकी आज उन्हें प्रतिस्पर्धा और शक्ति को परिभाषित करने में मदद कर रही है. प्रधानमंत्री पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे.

Previous articleराजस्थान चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, मंत्री-विधायकों के कटे टिकट
Next articleसांसद श्यामाचरण गुप्त का बीजेपी से मोह भंग, इस पार्टी से बढ़ा रहे हैं करीबी