बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- जिनका पूरा परिवार भ्रष्ट है वो दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं

नई दिल्ली: राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल के बाद अब बीजेपी ने जवाब दिया है. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलते हैं और पकड़े भी जाते हैं. ऐसे ही उन्होंने राफेल डील को लेकर सदन में झूठ बोला था जिसके बाद फ्रांस की सरकार ने चिट्ठी जारी करते हुए राहुल के आरोप को गलत ठहराया था. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह राहुल गांधी की निर्लज्जता है. मैं उनके लिए गलत शब्द का उपयोग तो नहीं करूंगा. जिनका पूरा परिवार भ्रष्ट है वो दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देश के PM भ्रष्ट हैं

संबित पात्रा ने कहा कि एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने राफेल डील को ‘गेम चेंजर’ डील बताया है, वही दूसरी ओर राहुल गांधी इसके विपरीत कह रहें है. अब देश की जनता तय करे कि वो किस पर विश्वास करेगी एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पर या राहुल गांधी पर? झूठ और फरेब के आधार पर देश में भ्रांति फैलाकर राहुल गांधी अपनी राजनीतिक इमारत बनाने की कोशिश कर रहें है.

राहुल गांधी ने क्या कहा? यहां पढ़ें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles