टीवी पर अपनी वॉकपटुता, धाराप्रवाह हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले संबित पात्रा (sambit patra) को कौन नहीं जानता। धारदार, शब्दकोष से भरे संबित विरोधी खेमे के प्रवक्ताओं (spokesperson) का डिबेट में मुंह बंद करा देने का हुनर जानते हैं। सोशल मीडिया में मोदी और राहुल के बाद सबसे ज्यादा चर्चित इंसानों में से एक संबित पात्रा यूं तो बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आज से कुछ साल पहले वो दिल्ली एमसीडी के लिए जब चुनाव लड़ रहे थे तो उनको हार का मुंह देखना पड़ा था।
संदीप पात्रा से पूछिए- शाह
हाल ये है कि इतना चर्चा में होने के बाद भी उनका नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नहीं जानते। तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद जब अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे, जिसमें महिला पत्रकार ने जब पार्टी से जुड़ा सवाल किया। तो अमित शाह ने संदीप पात्रा से जवाब मांगने की बात कही थी। जिसका वीडियो इन दिनों जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
This is what BJP chief Amit Shah said when India Today’s @mausamii2u asked for his opinion on Rahul Gandhi’s comment that Modi had not held a press conference since he came to power. Listen in. #ITVideohttps://t.co/Nounxo6IKQ pic.twitter.com/E6EoVAqmyT
— India Today (@IndiaToday) December 7, 2018
ये भी पढ़ेः तो क्या यूपी में राहुल बढ़ा पाएगें कांग्रेस का ‘कोटा’ ?
जनरल सर्जरी में मास्टरी
सभासद का चुनाव हारने वाले संबित के बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी की कुछ ही समय में वो बीजेपी के बड़े प्रवक्ताओँ में जगह बना लेगें। देखते ही देखते देश के चर्चित बीजेपी नेताओं की सूची में शुमार हो जाएंगे। मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले संबित पढ़ाई में अव्वल थे। जिनके पास एमबीबीएस और जनरल सर्जरी से मास्टर डिग्री धारक है। यूपीएससी की चिकित्सा सेवा परीक्षा पास कर चुके संबित हिंदू राव मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ेः कांग्रेस से जीजा, बीजेपी से साली लड़ीं चुनाव, जानिए कौन बना विधायक
सभासद का चुनाव हारे थे संबित
राजनीति में आने से पहले संबित एनजीओ चलाकर गरीबों के लिए काम करते थे। इसी दौरान वो दिल्ली बीजेपी के नेता विजय शर्मा के संपर्क में आए। जिसके बाद बीजेपी ने उनकी वॉकपटुता और हिंदी, अंग्रेजी में धारा प्रवाह बोलने की क्षमता को देखते हुए प्रवक्ता बना दिया। इस दौरा संबित पात्रा ने बीजेपी के टिकट पर एमसीडी वार्ड नं-77 कश्मीरी गेट से सभासद का चुनाव लड़े। जहां उनको कांग्रेस के हर्ष शर्मा से मुंह की खानी पड़ी। ये वो दिन था और आज का दिन है संबित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले वो बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता की टीम का हिस्सा बने और फिर धीरे धीरे बीजेपी के सबसे चर्चित प्रवक्ताओं की सूची में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ेः कड़क चाय में पारले-जी बिस्कुट भिगो कर खाने के शौकीन है जादूगर हैं गहलोत
उड़ीसा का मिला प्रतिनिधित्व
संबित पात्रा को बीजेपी महासचिव रामलाल का खास माना जाता है। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद बीजेपी ने उन्हें ओएनजीसी का डायरेक्टर पद से नवाजा। वहीं संबित पात्रा अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बाद उड़ीसा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। संबित पात्रा ने एमबीबीएस और सर्जरी से एमडी की पढ़ाई उड़ीसा में की। जिसके चलते उनकोे उड़िया भाषा में भी अच्छी कमांड हो गई। जिसके चलते उड़ीसा राज्य में भी उनको प्रतिनिधित्व करने का पार्टी भरपूर मौका दे रही है। हाल ही में बीजेपी संगठन का कार्यक्रम मोदी के नेतृत्व में रखा गया था। जहां पार्टी की तरफ से संबित पात्रा ही मीडिया से बात करने आए थे।
‘टीआरपी मैन’ है संबित पात्रा
अब संबित पात्रा की शख्सियत ऐसी हो गई है, कि लोग टीवी पर देखकर रिमोट छोड़कर उनको सुनने लगते है। उनके बयान सोशल मीडिया में वायरल होते है। यहां तक कि टीवी मीडिया के लोग संबित और विरोधी नेताओं की खुलकर बहस कराते हैं। जिसको लोग बड़े चाव से सुनते हैं। उनका अंदाज है कि टीवी वाले अब उनको टीआरपी मैन के नाम से बुलाते हैं।