दलितों को लुभाने के लिए भाजपा ने बनवाई 5000 किलो खिचड़ी
देश में कई बड़ी राजनीतिक रैलियों और प्रदर्शनों के गवाह रहे रामलीला मैदान में इन दिनों बीजेपी वर्कर्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों के लिए रामलीला मैदान भगवा गढ़ और दिल्ली बीजेपी का कैंप ऑफिस बनने जा रहा है.
बीजेपी का मेगा इवेंट
रविवार से अगले करीब तीन सप्ताह तक यहां बीजेपी के मेगा इवेंट होने जा रहे हैं. रविवार को बीजेपी ने दलित समाज को अपने पक्ष में जुटाने के लिए ‘भीम महासंगम’ का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में एक ही बर्तन में 5,000 किलो खिचड़ी तैयार की जाएगी और इसके जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देने की तैयारी है. यह खिचड़ी मशहूर शेफ विष्णु मनोहर तैयार करेंगे.
दलितों और युवाओं पर निशाना
खिचड़ी इवेंट के बाद पार्टी के कार्यकर्ता 11 और 12 जनवरी को राष्ट्रीय नेताओं के सम्मेलन की तैयारी में जुट जाएंगे. इस कार्यक्रम में देश भर के निर्वाचित प्रतिनिधि और राज्य कार्यकारिणी के कार्यकर्ता जुटेंगे. इसके बाद 20 जनवरी को पार्टी युवा संकल्प रैली का आयोजन करने वाली है.
इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता युवाओं को संबोधित करेंगे. इस तरह बीजेपी एक कार्यक्रम से दलितों को साधेगी और एक से युवाओं को. जबकि एक कार्यक्रम नेताओं के मंथन और पार्टी के विजन पर चर्चा के लिए तय किया गया है.
‘भीम महासंगम’ यूनिक इवेंट
पार्टी नेताओं का कहना है कि भीम महासंगम यूनिक इवेंट है. इसमें बनने वाली 5,000 किलो खिचड़ी गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाएगी. इससे पहले मनोहर ने नागपुर में 3,000 किलो की खिचड़ी तैय़ार की थी, जिसे रिकॉर्ड बुक में जगह मिली थी.15 फुट चौड़े और 15 फुट लंबे प्लैटफॉर्म पर खिचड़ी तैयार की जाएगी, जिसके लिए कई गैस स्टोव लगाए जाएंगे.
दलित समाज के लोगों से लिया 10,000 किलो चावल और दाल
दिल्ली बीजेपी के मीडिया संयोजक अशोक गोयल ने बताया कि पार्टी ने बीते कुछ दिनों में दलित समाज के लोगों से ही 10,000 किलो चावल और दाल जुटाया है. इसके अलावा खिचड़ी में पड़ने वाले टमाटर, अदरक, प्याज और नमक आदि की व्यवस्था पार्टी की ओर से ही की जाएगी.