राफेल की खुली किताब की परीक्षा से पंजाब भागे पीएम मोदी- राहुल गांधी

राहुल गांधी का ट्विटर वार अभी जारी है।  प्रधानमंत्री के संसद में पेश नहीं होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्विट किया है कि लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली किताब की परीक्षा और संसद से भाग गये हैं।  वो पंजाब लवली विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  राहुल गांधी का मोदी पर तंज, फोटो खिंचवाने की बजाय खदान में फंसे मजदूरों को बचाएं

इस हमले के साथ ही राहुल गांधी कहा कि मैं पीटीयू के छात्रों से अपील करूंगा कि वो मेरे द्वारा पूछे गए कल के सवालों का जवाब जरूर दें।  राहुल गांधी के इन सवालों पर उनका साथ देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है कि उन्हें जवाब देना चाहिये।

खड़गे ने आगे कहा कि उनपर सीधे तौर पर ये आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्त की मदद की है।  वो सदन के नेता है और वो संसद में नहीं तो कहां जवाब देंगे।  साथ ही ये सवाल भी है कि वो अपनी वकालत दूसरों को क्यों करने दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  राहुल गांधी का पीएम मोदी पर राफेल वार, ‘ट्वीटर तरकश’ से चलाए सवालों के तीन तीर

फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के जालंधर में 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन करेंगे।  इस कार्यक्रम में तीस हजार साइंटिस्ट, शोधकर्ता और छात्र मौजूद रहेंगे।  ये विज्ञान कांग्रेस सात दिनों तक चलेगा और सात जनवरी को इसका समापन होगा।  इस साइंस कांग्रेस की इस बार की थीम ‘फ्यूचर इंडिया- साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ है।  इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी का गुरदासपुर जाने का भी कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री गुरदासपुर से 2019 की लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे।  वहीं बुधवार को वो सिख कत्लेआम पीड़ितों और गवाहों से भी दिल्ली में मिले थे।  जिसकी अगुवाई शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने किया था।  उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी यहां कांग्रेस को आड़े हाथों लेंगे।

 

Previous articleBirthday special: देश की पहली महिला शिक्षक थी सावित्रीबाई फुले, जानिए उनके जीवन के रोचक तथ्य
Next articleचुनावी साल में मोदी सरकार का नया तोहफा, बढ़ेगी पीएफ पर ब्याज दर