बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने गुरुवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाया। बीजेपी इस मुद्दे के बल पर चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि संसद हमले के आरोपी को मसूद अजहर को बीजेपी ने पहले मेहमान बनाया और फिर विदेश तक छोड़ कर आए। अब चुनाव के समय बीजेपी उसके दम पर अपने वोट बढ़ाने की कोशिश कर रही है। यह निंदनीय है।
बता दें कि साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन आईसी 814 के अपहरण के बाद उसके यात्रियों को छोड़ने के बदले मसूद अजहर को छुड़ाया गया था। तब बीजेपी की सरकार थी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। यह फ्लाइट काठमांडू से दिल्ली जा रही थी, लेकिन अपहरण के बाद उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था।
इस मामले में बसपा सुप्रीमो का बयान ऐसे वक्त आया है, जब पहली बार चीन की मदद के बूते भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाया है।