नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के विभिन्न पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के इस बंद को पूरी तरह से विफल बताया है. भाजपा ने कहा कि, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद से देश की जनता को परेशान करने के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
बता दें, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच यह मुलाकात हुई है. इसके साथ ही भाजपा ने अपने ट्वीट हैंडल से पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर दो ट्वीट किए जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भाजपा को जमकर ट्रोल किया.
बीजेपी ने ट्वीट करके कहा डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच!
डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/zwdK27OLq5
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
इस पर लोगों ने बीजेपी के इस ट्वीट को बहुत ट्रोल किया. विश्वजीत कुमार ने कहा कि 72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा.
72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा
— vishwajeet kumar (@vishwa249_kumar) September 10, 2018
अमित मिश्रा ने कहा, देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है. अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी
देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है…
अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी.. pic.twitter.com/8F03zXrM6A
— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 10, 2018
शशांक गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि सही ग्राफ ऐसा है और इसे ऐसे दिखाना चाहिए
सही ग्राफ ऐसा दिखाना चाहिए pic.twitter.com/0RacAdv39y
— Shashank Goyal (@ShashankGoyal01) September 10, 2018
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वाह क्या बात है! क्या पकड़ है आप लोगो की अर्थशास्त्र में मानना पड़ेगा।
@sureshpprabhu @narendramodi @AmitShah @arunjaitley वाह क्या बात है!!! क्या पकड़ है आप लोगो की अर्थशास्त्र में मानना पड़ेगा।।।।
— pradeep gupta (@iamprady17) September 10, 2018
बीजेपी ने दामों में बढ़ोतरी का सच बताया. इस ट्वीट के साथ बीजेपी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें बताया है कि मई 2004 से मई 2009 तक तेल के दामों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 2009 से 2014 तक 75.8 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन मई 2014 से 10 सितंबर 2018 तक पेट्रोल के दामों पर सिर्फ 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. लेकिन इस फोटो में पेट्रोल के दाम 80.73 तक पहुंचने के बाद भी उसे 71.41 रुपये प्रति लीटर से नीचे दिखाया है. जिसके बाद लोगों ने ट्वीट को ट्रोल किया है.
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/Lw2kT764rT
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
नीतिश ने ट्वीट कर कहा है कि 33 से बढ़ कर 40 हुआ फिर और बढ़कर 71 हुआ फिर घटकर 80 हो गया
33 से बढ़ कर 40 हुआ फिर और बढ़कर 71 हुआ फिर घटकर 80 हो गया???
— Nitish (@NitishAAP) September 10, 2018
आकाश बनर्जी ने कहा कि मेरा कंप्यूटर क्रैश हो जाएगा
Dear BJP I wanted to apply for a data analytics course from your expert panel. Can you please DM the enrollment process and the fee structure. #achedin@akashbanerjee Bhai tum bhi data analytics inse karvaao
???— Himanshu Chhabra (@gambhir1331) September 10, 2018
शेखर ने ट्वीट करके कहा है कि कौन चलाता है यह हैंडल? पढ़े-लिखे लोगों को भाजपा में भर्ती कीजिए, अनपढ़ लोगों को मत दो पार्टी चलाने
कौन चलाता है यह handle? पढ़े-लिखे लोगों को भाजपा में भर्ती कीजिए, अनपढ लोगों को मत दो पार्टी चलाने
— Shekhar Gawade (@shekhargawade) September 10, 2018