पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सफाई देकर फंसी भाजपा, हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

bjp-troll-in-social-media-over-tweet-explaining- petrol-diesel price-rise-
फोटो साभारः Google

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान दिल्‍ली समेत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस नेताओं ने दिल्‍ली के विभिन्न पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों के इस बंद को पूरी तरह से विफल बताया है. भाजपा ने कहा कि, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद से देश की जनता को परेशान करने के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं हुआ.

बता दें, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच यह मुलाकात हुई है. इसके साथ ही भाजपा ने अपने ट्वीट हैंडल से पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर दो ट्वीट किए जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भाजपा को जमकर ट्रोल किया.

बीजेपी ने ट्वीट करके कहा डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच!

इस पर लोगों ने बीजेपी के इस ट्वीट को बहुत ट्रोल किया. विश्‍वजीत कुमार ने कहा कि 72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा.

अमित मिश्रा ने कहा, देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है. अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी

शशांक गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि सही ग्राफ ऐसा है और इसे ऐसे दिखाना चाहिए

प्रदीप गुप्‍ता ने कहा कि वाह क्या बात है! क्या पकड़ है आप लोगो की अर्थशास्त्र में मानना पड़ेगा।


बीजेपी ने दामों में बढ़ोतरी का सच बताया. इस ट्वीट के साथ बीजेपी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें बताया है कि मई 2004 से मई 2009 तक तेल के दामों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 2009 से 2014 तक 75.8 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन मई 2014 से 10 सितंबर 2018 तक पेट्रोल के दामों पर सिर्फ 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. लेकिन इस फोटो में पेट्रोल के दाम 80.73 तक पहुंचने के बाद भी उसे 71.41 रुपये प्रति लीटर से नीचे दिखाया है. जिसके बाद लोगों ने ट्वीट को ट्रोल किया है.


नीतिश ने ट्वीट कर कहा है कि 33 से बढ़ कर 40 हुआ फिर और बढ़कर 71 हुआ फिर घटकर 80 हो गया

आकाश बनर्जी ने कहा कि मेरा कंप्यूटर क्रैश हो जाएगा


शेखर ने ट्वीट करके कहा है कि कौन चलाता है यह हैंडल? पढ़े-लिखे लोगों को भाजपा में भर्ती कीजिए, अनपढ़ लोगों को मत दो पार्टी चलाने

Previous articleपीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की बहन के खिलाफ जारी किया गया रेड कार्नर नोटिस
Next articleजल्द ही डीजल 50 और पेट्रोल 55 रुपये लीटर मिलेगाः नितिन गडकरी