जयपुर बैठक से पहले होगी संगठन में बदलाव , रिक्त पदों के लिए कई नामों पर हो रही हैं चर्चा

 भाजपा अपने जयपुर में हो रही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पहले केंद्रीय संगठन में बदलाव करेगी। भाजपा की ये बैठक इस माह के तीसरे हफ्ते में होना तय हुआ हैं। इस हफ्ते शीर्ष बदलाव पर होने वाले कई घोषणाएं की जायेगी।

गौरतलब है की पार्टी की शीर्ष नेता अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के निधन और थावर चंद गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद उन लोगों कि जगह अब तक नई नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही रिक्त पदों को भरा जायेगा। वर्तमान में संसदीय बोर्ड में चार पद खाली हैं।

सूत्रों कि माने तो क़रीब डेढ़ दर्जन नए चेहरों को पार्टी के केंद्रीय मंडल में जगह मिलने वाली हैं। हाल के उत्तर प्रदेश चुनाव में अहम योगदान देने वाले नेताओं को केन्द्रीय टीम में शामिल किया जाना तय हैं।

संसदीय बोर्ड के रिक्त पदों के लिए कई नामों की बातें चल रही है। जिनमें बतौर महिला सदस्य वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महासचिव कोटे से अरुण सिंह या कैलाश विजयवर्गीय के नाम की चर्चा है। अनुसूचित जाति वर्ग से दुष्यंत गौतम, सीटी रवि का नाम लिया जा रहा है। इसके अलावा राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को भी जगह मिलने की चर्चा है।

Previous articleडिप्टी सीएम पाठक अचानक पहुंचे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , परिसर में दिखी गन्दगी लगाई कर्मी को फटकार
Next articleदेशद्रोह कानून पर SC ने केंद्र सरकार से पूछा पुनर्विचार में कितना समय लगेगा , आप इससे कैसे निपटेंगे