डिप्टी सीएम पाठक अचानक पहुंचे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , परिसर में दिखी गन्दगी लगाई कर्मी को फटकार

 प्रदेश में आजकल नई सरकार के गठन के बाद उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थय केंद्रों के निरक्षण के दौरे पे हैं। इसी सिलसिले में रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

उपमुख्यमंत्री पाठक ने एक सामान्य मरीज़ के तरह अपने नाम का पर्चा बनवाया और फिर अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल के निरक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा परिसर में गंदगी मिलने पर ये कहते हुए कि जनता ही हमारी ताकत है इसलिए इनका खयाल रखना आप लोगों की जिम्मेदारी है, स्टाफ को फटकार लगाई और कड़ी चेतावनी दी।

दरअसल डिप्टी सीएम ने अपने काफिले को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां से काफी पहले रोक दिया और पैदल चल कर अस्पताल पहुंचे। जिसके वजह से कर्मियों को उनके आने का अंदेसा भी नहीं मिल पाया था। अपने इस जायजे के  अंदाज से डिप्टी सीएम काफ़ी वाह वाही बटोर रहे हैं।

Previous articleश्रीलंका :- देश के लिए कोई भी बलिदान मंजूर, PM महिंदा राजपक्षे दे सकते है इस्तीफा
Next articleजयपुर बैठक से पहले होगी संगठन में बदलाव , रिक्त पदों के लिए कई नामों पर हो रही हैं चर्चा