मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और बीजेपी ने इसलिए अब इन्हें निशाने पर ले लिया है.शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : दिग्विजय काल के जख्मों को कुरेद रहे शिवराज!
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर बीजेपी ने हमला बोला है. इसके लिए बीजेपी ने 2जी घोटाले से जुड़ी काॅ्रपोरेट ब्रोकर नीरा राडिया के जिन्न को दोबारा बोतल से निकाला है. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि इसे घोटाले में कमलनाथ का भी नाम था लेकिन लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से करीबीयों के कारण इन्हें छोड़ दिया गया.
When Niira Radia tapes were leaked in connection with 2G Scam, Kamal Nath ji’s name also appeared in it, his true form as a ‘minister of 15% commission’ was exposed. Even then he was not removed from there because he is very close to Rahul Gandhi: GVL Narasimha Rao, BJP pic.twitter.com/xCtN8u32eb
— ANI (@ANI) November 23, 2018
ये भी पढ़ें : अगर 2019 में बीजेपी जीतती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा: शशि थरूर
जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि, जब 2 जी घोटाले के सिलसिले में नीरा राडिया टेप लीक हुए, कमल नाथ जी का नाम भी इसमें आया, तब 15 प्रतिशत कमीशन मंत्री के रूप में उनका में उनका असली चेहरा सामने आया, तब भी उन्हें वहां से हटाया नहीं गया क्योंकि वह राहुल गांधी के बहुत करीब हैं
जीवीएल नरसिम्हा ने इसके अलावा उन पर एक और आरोप लगाए कि जब चावल को आयात करने में जो भ्रष्टाचार में कमलनाथ का नाम आया था तब भी राहुल गांधी ने इन्हे बचा लिया था. वो उस घोटाले के मुख्य आरोप थे.
While Kamal Nath ji was a minister and involved in scams, he was shielded by a person. That person is Rahul Gandhi. Kamal Nath was the main face of the rice exports scam. The case was not handed over to CBI. To save its face, Congress hatched conspiracy: GVL Narasimha Rao, BJP pic.twitter.com/kRTY0R05qv
— ANI (@ANI) November 23, 2018
ये भी पढ़ें :उमर अब्दुल्ला के एक फोन कॉल से बदली कश्मीर की सियासत
कमलनाथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार बताए जा रहे है. साथ ही कमलनाथ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे थे कि अगर मुस्लमानों के हमें 90 फीसदी वोट नहीं मिले तो कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है.