Bois Locker Room: गंदी बात करने वाले ग्रुप का लड़का दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा…अब होगा पर्दाफाश

राजसत्ता एक्सप्रेस। इंस्टाग्राम पर स्कूली लड़कों का Bois Locker Room ग्रुप ने खलबली पैदा कर दी है। इस ग्रुप पर लड़कियों को लेकर होने वाली अभद्र और अश्लील बातों के स्क्रीनशॉट्स लीक होने के बाद से ही हड़कंप मच गया है। मामला दिल्ली महिला आयोग के बाद दिल्ली पुलिस और साइबर सेल तक जा पहुंचा है। इस मामले में अब पुलिस ने एक स्कूली छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, इस चैट ग्रुप के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि ग्रुप में शामिल सभी सदस्यों की जांच की जाएगी।

एक स्कूली छात्र गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली के स्कूली लड़कों को इंस्टाग्राम चैट रूम पर रेप को बढ़ावा देने पर कार्रवाई करते हुए छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए लड़के के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी जांच भी की जा रही है।

#boyslockerroom: गैंग रेप से लेकर लड़कियों के बॉडी पार्ट्स पर होती थीं भद्दी-भद्दी बातें, जानिए- आखिर क्यों चर्चा में है ये इंस्टाग्राम ग्रुप

इंस्टाग्राम की सफाई
उधर, मंगलवार को मामले में इंस्टाग्राम की भी सफाई आ गई है। विवाद बढ़ने के बाद इंस्टाग्राम ने इस चैट ग्रुप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इंस्टाग्राम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमने मामले को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि सभी यूजर्स को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए। सोमवार को दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा था।

जानें पूरा मामला
रविवार शाम को इंस्टाग्राम चैट ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’ की कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस ग्रुप के सदस्यों में दिल्ली और एनसीआर के प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चे हैं। सभी 11वीं और 12वीं के लड़के हैं। इस ग्रुप में ये अपने साथ पढ़ने वाले लड़कियों को लेकर भद्दी-भद्दी और अश्लील बातें करते थे। इतना ही नहीं, उनकी न्यूड फोटोज भी शेयर करते थे। रेप प्लानिंग तक इस ग्रुप में की जा रही थी। लड़कियों के बॉडी पार्ट्स पर कमेंट्स हो रहे थे। यहां तक की जिन लड़कियों के इस ग्रुप के चैट्स अपनी स्टोरी पर लगाए, वो उनकी भी न्यूड फोटो शेयर करने की प्लानिंग बना रहे थे। मामले ने तूल पकड़ा और दिल्ली पुलिस के साइबल सेल ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

इस ग्रुप का खुलासा तब हुआ, जब एक नया लड़का इस ग्रुप से जुड़ा, उसने अपने एक दोस्त को इसके बारे में बताया। आशना शर्मा नामक यूजर ने सोशल मीडिया पर इस ग्रुप को उजागर किया। जिसने लिखा कि मुझे अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा गुस्सा कभी नहीं आया। इन्हें अपनी करनी पर कोई पछतावा तक नहीं हो रहा है।

Previous articleCoronavirus Updates: कोरोना की रफ्तार के डराने वाले आंकड़े, मई के चार दिनों में करीब 500 मरीजों की मौत
Next articleपति ने नहीं पी 40 दिन से शराब, पत्नी लेने पहुंच गई अद्धा; लोगों ने खूब ली चुटकी