देश विदेश में भारत की छवि को खराब करने वाले ‘असहिष्णुता’ का जिन्न एक बार फिर बोतल से निकल आया है। जिसकी शुरुआत बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (naseeruddin shah) ने की है, वहीं कांग्रेस ने नसीरुद्दीन के बयान को सही बताया है।
वहीं यूपी मेें मोदी के खिलाफ और योगी के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान का टिकट भेजा है। अमित जानी मायावती की मूर्ति तोड़ने के भी आरोेपी हैं। नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू (interview) में कहा है कि उनको अपने बच्चों को लेकर चिंता है। देश में कानून हाथ में लेने की छूट मिल गई है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बॉलीवुड से किसी ने देश में डर लगने की बात कही हो। इससे पहले आमिर खान, शाहरुख खान और दूसरे सेलेब्रेटी इस बात को कहते रहे हैं। दरअसल ‘असहिष्णुता’ शब्द किताबों से अचानक उस वक्त निकल आया था। जब दादरी में अखलाक नाम के युवक की हत्या हुई थी। अखलाक पर आरोप था कि उसके घर में गोवंश का कत्ल किया गया है। जिसका मांस उसके घर में रखे फ्रिज से बरामद भी हुआ था।
ये भी पढ़े – सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सीबीआई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
अखलाक की हत्या के बाद साहित्यकारों के एक गुट ने अपने अवार्ड लौटाने शुरु कर दिए थे। जिसके बाद बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस मुद्दे पर बोलना शुरु कर दिया था। एक सेमिनार में आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण का नाम लेते हुए कहा था, कि एक दिन मेरी पत्नी ने मुझसे कहा था कि वो अपने बच्चों को लेकर डरी हुई है। किसी सुरक्षित स्थान पर चलने की बात उसने की थी। आमिर के इस बयान के बाद जमकर हो हल्ला हुआ था।नसीरुद्दीन शाह ने ताजा बयान ‘कारवां-ए-मोहब्बत-इंडिया’ नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि
‘मैंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म के मानने वालों की तरह नहीं पाला है. जहर पहले ही फैल चुका है। और इसे कायम रखना दुश्वार हो चुका है। पदम पुरस्कारों से सम्मानित नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में बुलंदशहर में हुई इंस्पेक्टर की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि, कुछ लोगों को कानून हाथ में लेने की छूट मिली हुई है’।
‘अब इस जिन्न को वापस बोतल में डालना बहुत मुश्किल है। मुझे अपने बच्चों को लेकर डर लगता है। कि अगर कहीं उनको भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान. तो मेरे बच्चों के पास कोई जवाब नहीं होगा’।
विराट कोहली को बताया था घमंडी
नसीरुद्दीन शाह इससे पहले विराट कोहली को भी विश्व का सबसे घमंडी क्रिकेटर बता चुके हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि ‘कोहली दुनिया के बेहतरीन बैट्समैन हैं, मगर इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे बदतमीज और बुरा बर्ताव करने वाले प्लेयर हैं’। जिसके बाद विराट के फैन्स नसीरुद्दीन से नाराज हो गए थे। ट्वीटर पर जमकर ट्रोल किया था।
क्या हुआ था बुलंद शहर में
आपको बता दें कि यूपी के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर तीन दिसंबर को हिंसा हुई थी। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और सुमित नाम के युवक की जान चली गई थी।
ये भी पढ़े – ‘बुलंदशहर हिंसा में आपको दो मौतें दिखाई दे रही हैं, 21 गौमाता की मौत नहीं दिखाई दे रही हैं’
रिटायर्ड अफसरों ने मांगा था इस्तीफा
नसीरुद्दीन के सवाल उठाने से पहले ही यूपी के कुछ रिटायर्ड अफसरों ने इस मामले में योगी सरकार ने इस्तीफा मांगा था. अब नसीरुद्दीन के बाद कांग्रेस इस मामले को हवा देने में जुट गई है।
शाह की बातों में दम- कांग्रेस
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के ताजा बयान का समर्थन कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इसको लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधा। चव्हाण ने यहां संवादददाओं से कहा, ‘शाह की बातों में दम है और इन पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिये।’
देश में अमन चैन शांति- आयोग
वहीं इस मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि देश में शांति है। किसी को डर नहीं है, नसीरुद्दीन शाह जो झूठ बोल रहे हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर असहमति जताते हुए इसे गैर जिम्मेदार करार दिया है. अल्पसंख्यक आयोग के अध्य्क्ष गय्यरुल हसन ने कहा है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारतीय अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के बयान से इत्तिफाक नहीं रखता. आयोग के अनुसार पूरे भारत में शांति और एकता का माहौल है. आयोग ने आगे कहा कि जिस देश ने उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) इस ऊंचाई तक पहुंचाया, उस देश के लिए उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए.