‘बुलंदशहर हिंसा में आपको दो मौतें दिखाई दे रही हैं, 21 गौमाता की मौत नहीं दिखाई दे रही हैं’

बुलंदशहर हिंसा में कथित गोकशी के शक में दो हिंसा हुई थी. उसके एक और आरोपी ने आज सीजेएम कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है. आरोपी का नाम लोकंद्र है. जिसे कोर्ट मे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अभी तक इस मामले में 25 आरोपी जेल जा चुके है.


ये भी पढ़े – 83 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल

वहीं दूसरी तरफ बुलंदशहर की घटना को लेकर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने 83 ब्यूरोक्रेट्स को खुला खत लिखा है. अपने खत में उन्होंने कहा कि अपने खत में उन्होंने लिखा है कि आपको सुमित और एक पुलिस अफसर की मौत दिख रही है. आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही है.

अपने खत में उन्होंने लिखा कि, इस मामले में मुख्यमंत्री समेत पूरे प्रशासन ने संतोषजनक कार्य किया है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि राजनीति ही करनी है तो हिम्मत करके चुनाव मैदान में उतरें.

Previous articleक्या करेंगी अनुप्रिया पटेल अगर योगी ने विभाजित कर दिया कोटा ?
Next articleसीट बंटवारे को लेकर रामविलास-चिराग पासवान ने की अमित शाह से मुलाकात