पीएम मोदी से मिले बॉलीवुड के दिग्गज, इस विषय पर हुई चर्चा

बॉलीवुड में पिछले काफी समय से कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं, इन बदलावों और बॉलीवुड में चल रही दिक्कतों को लेकर हाल हीं में भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत के दिग्गजों ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन भी दिया.

पीएम मोदी से मिले ये दिग्गज

इस मुलाकात में अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन , फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रौशन, सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिध्दार्थ राय कपूर भी शामिल थे.

इन विषयों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी मे मुलाकात के दौरान मनोरंजन उघोग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई. साथ ही, भारत में मीडिया और मनोरंजन उघोग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा भी पेश की गई. वहीं, इन लोगों ने ये भी कहा कि, यह क्षेत्र भविष्य में भारत की आर्थिक स्थिति को उभारने में योगदान कर सकता है.

मुम्बई को मनोरंजन की वैश्विक राजधानी बनाने पर जोर

आपको बता दें कि पीएम से मुलाकात के दौरान सभी सदस्यों ने इस बात पर भी जोर दिया कि मुम्बई को मनोरंजन की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम किया जाए. इतना ही नही, उनलोगों ने इसके लिए अलग अलग उपाय और सक्रिय द्रष्टीकोण को अपनाने पर भी बल दिया.

पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने इस मीटिंग में कहा कि, भारतीय मनोरंजन उघोग दुनिया भर में लोकप्रिय है. यह उघोग विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक अहम हिस्सा है. इस दौरान मोदी ने सभी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उघोग के साथ है और वे इन सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी.

Previous articleशिमला से ज्यादा दिल्ली में ठंड, तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना
Next articleफडणवीस बोले- महाराष्ट्र में भाजपा अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम, तो क्या नहीं बनेगी शिवसेना से बात?