शिमला से ज्यादा दिल्ली में ठंड, तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना

नई दिल्ली: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक सर्दी से लोगों का बुरा हाल है. दरअसल, पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में पार लगातार गिर रहा है. लोग इस कांपती सर्दी से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिना इजाजत राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के घर किया ये काम

शिमला से ज्यादा ठंडा दिल्ली

दिल्ली शिमला से भी ज्यादा ठंडा है. दरअसल, मौसम कार्यालय ने बुधवार को कहा कि मैदानी क्षेत्रों के दिल्ली, अमृतसर, हिसार, चंडीगढ़, और करनाल में पहाड़ी पर्यटन गंतव्यों शिमला, धर्मशाला और पालमपुर की तुलना में ज्यादा ठंड है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन शुक्रवार तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया है, जिसके कारण तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकती है.

ये भी पढ़ें जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने की खुदकुशी, ये है वजह

हिसार सबसे ठंडा

हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अमृतसर में 3.6 डिग्री और लुधियाना में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अंबाला में 6.7, करनाल में 5 और पटियाला में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं शिमाला मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिल स्टेशनों में तापमान अधिक होने का कारण शुष्क मौसम और धुंध का नहीं रहना है. ये स्थिति 25 दिसंबर तक जारी रहेगी.

Previous articleचुनावी घटा में बाप जैसे मौसम वैज्ञानिक बनेंगे चिराग पासवान !
Next articleपीएम मोदी से मिले बॉलीवुड के दिग्गज, इस विषय पर हुई चर्चा