BPCL भारत में लगाएगी 7000 हजार पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन !

BPCL भारत में लगाएगी 7000 हजार पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन !
भारत में 19,000 से अधिक पेट्रोल पंप चलाने वाली भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने  इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए। अपने लगभग  7,000 पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि, आने वाले कुछ समय में ये सभी चार्जिंग स्टेशन कार्य  करने लगेंगे ।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा, उपयोगकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर रुख कर रही है और लोग भी इसमें अपनी रूची दिखा रहें है। ऐसे में आने वाले समय में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े इकोसिस्टम में तेज ग्रोथ दिखने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि अभी हाली में देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से भी कहा गया था कि, कंपनी अगले तीन वर्षो में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 10 हजार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। साथ ही कंपनी 10,000 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए अगले 12 महीनों में 2,000 EV  चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
Previous articleमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्कूली छात्रों को देंगे बड़ा तोहफा !
Next articleफिल्म सूर्यवंशी की पहले दिन की कमाई कितनी हुई ? जानने के लिए पढ़े पूरी खबर !