मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्कूली छात्रों को देंगे बड़ा तोहफा !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्कूली छात्रों को देंगे बड़ा तोहफा !
यूपी  के CM  योगी आदित्यनाथ आज प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले छात्रों को यूनिफॉर्म और बैग खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1100-1100 रुपये ट्रांसफर किये । CM  योगी  अपने सरकारी आवास पर इस योजना का शुभारम्भ किये । वह शाम पांच बजे डीबीटी के लिए बटन दबाएं ।

गौरतलब है  कि इस योजना से प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 80 लाख छात्र -छात्राओं को फायदा होगा । योगी सरकार 1 करोड़ 80 लाख छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में DBT के जरिये से स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, मोजे और बैग आदि खरीदने के लिए 1100 रुपये ट्रांसफर किये ।
इस योजना का फायदा कक्षा 1-8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेंगा। सरकार की ओर से पहले से ही कहा गया था कि, सभी बच्चों के परिजन अपने खाते आधार नंबर से जुड़वा कर सक्रिय करवा लें. इसके साथ ही प्रधानाध्यापकों को सारे छात्रों और उनके अभिभावकों के ब्यौरे वेरीफाई करने का जिम्मा भी दिया गया था।
Previous articleसपा प्रमुख अखिलेश ने कहा -2022 चुनाव में साइकिल को ही अपनी पहली पसंद बनाएगी जनता !
Next articleBPCL भारत में लगाएगी 7000 हजार पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन !