Kushambi Viral Video: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में मानवता को तार – तार कर देने वाला मामला देखने को मिला है। यहां अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक युवक को अपनी बहन की डेडबॉडी तकरीबन 10 किलोमीटर तक बाइक पर रखकर ले जानी पड़ी। दरअसल, पिछले दिनों बोर्ड की परीक्षा में एक इंटर की छात्रा का पेपर खराब हो गया था। इसको लेकर युवती डिप्रेशन में रहती थी, इसी के चलते उसने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया।
गौरतलब है कि छात्रा परीक्षा में फेल होने के भय से बीते गुरुवार शाम को फांसी के फंदे से लटक गई। उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
फेल होने के डर सेपरेशान थी युवती
मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाने के अंबेडकर नगर क्षेत्र का है। मृतका का नाम निराशा (16) था। युवती के भाई कुलदीप ने बताया, “बहन ने इंटर के पेपर दिए थे। पेपर अच्छे नहीं हुए थे इसलिए वह परेशान थी। कुछ दिन पहले ही रिजल्ट आने की खबर मिली, तो उसे फेल होने का डर सताने लगा।
लाश ले जाने के लिए अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, बाइक पर बहन का शव लादकर ले जाने को मजबूर हुआ भाई, उत्तर प्रदेश के कौशांबी से सामने आया मामला#UttarPradesh #Kaushambi pic.twitter.com/tvPkwSltDA
— Priya singh (@priyarajputlive) March 17, 2023
अस्पताल में हुई मौत
गुरुवार को वह हम लोगों के साथ घर में बैठी थी। कुछ देर बाद कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो हम कमरे में गए। वहां देखा कि वह पंखे से लटकी हुई है। उसकी सांसें चल रही थीं। हम उसे तत्काल एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई।”