सिंधु बार्डर पर दलित युवक के लिए BSP मुखिया ने पंजाब सरकार से की मांग, कहा- आर्थिक मदद करें और परिवार को दें सरकारी नौकरी !

सिंधु बार्डर पर दलित युवक के लिए BSP मुखिया ने पंजाब सरकार से की मांग, कहा- आर्थिक मदद करें और परिवार को दें सरकारी नौकरी !

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर मारे गए पंजाब के दलित युवक लखबीर सिंह केस  में एक निहंग युवक ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं अब इस केस में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अब यूपी की पूर्व CM और बहुजन समाज पार्टी  की मुखिया मायावती ने सरकारी नौकरी की मांग की है। मायावती ने इस केस  में ट्वीट करते हुए कहा कि सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक की हत्या दुखद और निंदनीय है। इसके साथ ही बसपा ने यह मांग की है कि पुलिस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों के विरुद्ध सख्ती  से कार्रवाई करें।

BSP प्रमुख मायावती ने पंजाब के मुख्यमंत्री  चरणजीत सिंह चन्नी से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की  आर्थिक सहयोग किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के दलित CM भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग व सरकारी नौकरी दें।

वहीं एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मृतक लखबीर सिंह के परिजनों  ने कहा कि वो नशे का आदी था और उसे सिंघु बॉर्डर ले जाने के लिए भी लालच दिया गया था। इसके साथ ही लखबीर के ससुर ने का कहना है कि उसे वहां जाने का लालच दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए और उसे इंसाफ  मिलना चाहिए। बता दें कि लखबीर सिंह एक मजदूर के रूप में काम करता था। उनकी बहन ने मीडिया को बताया, “उसने 50 रुपये लिए और कहा कि वह चंबल में काम करने जा रहा है और एक हफ्ते  के बाद वापस लौट आ जाएगा। मुझे लगा कि वह वहां काम करने गया है। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”

वहीं इस केस  में मृतक लखबीर सिंह के  घर पर पहुंचे ASI कबाल सिंह ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी 8 वर्ष  की और सबसे बड़ी बेटी की उम्र 12 वर्ष है। ASI कबाल सिंह ने यह भी कहा कि 5-6 वर्ष पूर्व लखबीर सिंह को उसकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था और वो अलग रहती हैं।

Previous articleApple ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में 2 स्थान प्राप्त किया, शाओमी 3 स्थान पर पहुंचा !
Next articleG -23 पर पलटवार करते हुए बोलीं सोनिया गांधी- मैं ही हूँ पार्टी की परमानेंट प्रेसिडेंट !