G -23 पर पलटवार करते हुए बोलीं सोनिया गांधी- मैं ही हूँ पार्टी की परमानेंट प्रेसिडेंट !

G -23 पर पलटवार करते हुए बोलीं सोनिया गांधी- मैं ही हूँ पार्टी की परमानेंट प्रेसिडेंट !

नई दिल्ली: पार्टी में फैसला कौन करता है, इस पर कांग्रेस के असंतुष्टों के प्रश्नों के उत्तर  में, सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि मैं ही पार्टी की पूर्णकालिक और परमानेंट प्रेसिडेंट हूं।

कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, अगर आप मुझे ऐसा कहने की इजाजत देते हैं, तो मैं एक पूर्णकालिक और कांग्रेस की परमानेंट प्रेसिडेंट हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष कपिल सिब्बल के मार्गदर्शन में नेताओं के एक समूह द्वारा पार्टी की निर्णय लेने की प्रक्रिया पर उठाए गए प्रश्नों  का उत्तर दे रही थी और यह आशंका जताई जा रही थी कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सभी फैसले ले रहे हैं।

सोनिया गांधी ने शनिवार को अपनी टिप्पणी में कहा, आप जानते हैं कि मैं उन्हें PM  के साथ डॉ मनमोहन सिंह और राहुल जी के रूप में उठा रही हूं। मैं नियमित रूप से समान विचारधारा वाले राजनीतिक पार्टियों के साथ वार्ता कर रही हूं। हमने राष्ट्रीय मुद्दों पर संयुक्त बयान जारी किए हैं और संसद ने भी हमारी रणनीति का समन्वय किया है।

अपने उद्घाटन संबोधन में, उन्होंने मीडिया से वार्ता करने के लिए कांग्रेस नेताओं की खिंचाई की।

मैंने हमेशा खुलेपन की प्रशंसा की है। मीडिया के जरिये से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए हम सभी एक स्वतंत्र और ईमानदार चर्चा करें। परन्तु  इस कमरे की चार दीवारों के बाहर जो संचार किया जाना चाहिए वह CWC  का सामूहिक निर्णय हैं 

 

Previous articleसिंधु बार्डर पर दलित युवक के लिए BSP मुखिया ने पंजाब सरकार से की मांग, कहा- आर्थिक मदद करें और परिवार को दें सरकारी नौकरी !
Next article8 नवंबर से अमेरिका जा सकेंगे कोविड का टीका लगवा चुके विदेशी नागरिक, बाइडन सरकार ने दी स्वीकृति !