बीएसपी चीफ़ मायावती सपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर हुईं हमलावर, ट्वीट कर कही ये बात

बीएसपी चीफ़ मायावती सपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर हुईं हमलावर, ट्वीट कर कही ये बात

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार यानी आज एक प्रेस कॉन्प्रेन्स किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर खुलकर बात की। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है जो कि अतिनिन्दनीय है। 

बीएसपी मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा ने SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया.

मायावती ने भाजपा, सपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना 

उन्होंने ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, ” कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया। और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है। अति चिन्तनीय।”

उन्होंने सपा हमला करते हुए कहा कि, “सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया। SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया। इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसेे पास भी नहीं होने दिया। इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें।”

हमारी सरकार में पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया : मायावती

बीएसपी चीफ़ मायावती ने अपनी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि, “जबकि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया। अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं। ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें।”

Previous articleUP Nikay chunav: ओबीसी आरक्षण पर सियासत गरमाई ! अखिलेश के आरोपों पर ओपी राजभर ने किया पलटवार
Next articleNitin Manmohan Passes Away: प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता नितिन मनमोहन नहीं रहे, इन सुपरहिट फ़िल्मों को किया था प्रोड्यूस