Wednesday, April 2, 2025

मायावती के भाई पर आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, 400 करोड़ रुपये के बेनामी प्लाट जब्त

आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई की 400 करोड़ रुपये के बेनामी प्लाट जब्त किए हैं। हालाकि आयकर विभाग पहले से ही मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्रलता की संपत्ति की जांच कर रहा है। जिस भूखंड को कब्जे में लिया गया है वह नोएडा में स्थित है।

इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को बेनामी जारी किया था। इसके बाद आयकर विभाग ने 18 जुलाई को इस प्लॉट को जब्त कर लिया है। यह प्लॉट सात एकड़ में फैला हुआ है जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार इस जांच के घेरे में मायावती भी आ सकती हैं। जबकि, आयकर विभाग आने वाले दिनों में आनंद कुमार के कई अन्य बेनामी संपत्तियों पर भी कार्रवाई कर सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles