RLD पर सीटों को लेकर फंसा पेच, अजित सिंह बोले मुझे कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी नहीं
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सीटों और गठबंधन का औपाचारिक ऐलान शनिवार को हो सकता है. कल दोपहर 12 बजे दोनों पार्टियां साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल को लेकर पेच फंसा हुआ है.
अजित सिंह की मांग 5 सीट
दरअसल, अजित सिंह गठबंधन में 5 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सपा-बसपा अजित सिंह की पार्टी को 3 सीट देने पर ही राजी दिख रही हैं. ऐसे में सीटों को लेकर फंसा पेच और गहरा होता जा रहा है. वहीं जो फॉर्मूला तैयार किया गया है, उसके अनुसार सपा को 35, बसपा को 36 और राष्ट्रीय लोकदल 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं 4 सीट रिजर्व रखी जाएंगी. साथ ही गठबंधन रायबरेली और अमेठी से अपनी कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा.
नहीं कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी
अजीत सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुझे कोई जानकारी नहीं है. साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा ‘हम महागठबंधन का हिस्सा हैं, हमने अभी तक सीटों पर चर्चा नहीं की है. मायावती जी और अखिलेश जी तय करेंगे कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या नहीं.’ वहीं अखिलेश और मायावती की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अजित सिंह मथुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. गोवर्धन पैलेस में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित सिंह गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.