जानिए आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराने का सबसे आसान तरीका

सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ने को अनिवार्य करने वाली है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार कार्ड पर बयान देते हुए कहा कि दुर्घटना के दौरान कसूरवार व्यक्ति मौके से भाग जाता है और डुप्लीकेट लाइसेंस हासिल कर लेता है, लेकिन आधार से जोड़ने के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा. अब ऐसे में सवाल यह है कि आधार को ड्राइविंग लाइसेंस के लिंक कैसे करें. आइए हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में लगातार योगा क्लास ले रही हैं ‘अनीता भाभी’, वीडियो हुआ वायरल

ऐसे करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक

स्टेप 1

सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर या लैपटॉप में sarathi.parivahan.gov.पर जाएं. अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस जिस राज्य का है उस राज्य को सेलेक्ट करें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमें आपको दाहिनी ओर दिख रहे मीनू बार में Apply Online पर क्लिक करना है और फिर Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) के विकल्प पर क्लिक करना है.

स्टेप 2

अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपसे फिर से आपका राज्य पूछा जाएगा. अब अपने लाइसेंस वाले राज्य को सेलेक्ट करें. इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दें. फिर प्रोसिड पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया काबू

स्टेप 3

अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी होगी, उसी में नीचे की ओर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का विक्लप आपको मिलेगा. इसके बाद आधार नंबर डालें और मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट कर सकते हैं.

स्टेप 4

हालांकि सरकार ने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराना अनिवार्य नहीं किया है लेकिन यदि सरकार ने अनिवार्य तो कर दिया तो आप इस तरीके से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे.

 

Previous articleRLD पर सीटों को लेकर फंसा पेच, अजित सिंह बोले मुझे कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी नहीं
Next articleकौन है अप्सरा रेड्डी, जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ