5 फरवरी से शुरू होने वाला बिहार विधानसभा का बजट सत्र रद्द

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली कैबिनेट हुई. इस बैठक में  5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया है. आज की हुई कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश कुमार को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत किया गया है. ऐसे में अब कब बजट सत्र बुलाना है यह फैसला CM नीतीश कुमार लेंगे. जब बजट सत्र बुलाना होगा तब सीएम राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए आग्रह करेंगे. पहली कैबिनेट की बैठक में 4 प्रस्ताव पास किये गए हैं.

दरअसल महागठबंधन सरकार की 18 जनवरी को हुई अंतिम कैबिनेट बैठक में 5 फरवरी से बजट सत्र आहूत करने का फैसला किया गया था लेकिन सरकार बदलने के साथ यह यह फैसला रद्द हो गया. अब ऐसी चर्चा है कि बिहार की NDA सरकार अपना विधानसभा स्पीकर बना लेने के बाद बजट सत्र बुला सकती है.

नई सरकार के गठन के बाद अब RJD कोटे से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. NDA नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ऐसे में अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि अवध बिहारी चौधरी विधानसभा स्पीकर के पद से इस्तीफा देते है या नहीं.

एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने CM पद की नौंवी बार शपथ ली है. नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. बीजेपी और जदयू को कोटे से तीन-तीन मंत्रियों HAM से एक और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले मंत्रियों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार, संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles