बागपत: घर से निकलते ही लोहा व्यापारी का अपहरण, एक करोड़ की मांगी फिरौती

बागपत: यूपी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है उसकी एक बानगी बागपत (Baghpat) में देखने में मिली। यहां सोमवार तड़के बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया। जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात सुबह चार बजे की है उस समय व्यापारी अपने घर से दुकान जा रहे थे। बताया जा रहा है दुकान का कुछ सामान डिलिवरी के लिए आया था, उसे लेने के लिए ही वह घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते में ही उन्हें बदमाशों ने किडनैप कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर बोले- मेरे काफिले पर चली गोलियां, UP पुलिस ने किया इंकार

एक करोड़ की मांगी फिरौती

घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती की मांग की है। उधर इस बड़ी वारदात के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों की मानें तो जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

दुकान से कुछ दूरी पर अपहरण

बता दें कि नगर की खत्री गढ़ी के रहने वाले लोहा व्यापारी 52 वर्षीय आदेश जैन पुत्र मुल्तान जैन की माहवारी मार्ग पर लोहे के समान की दुकान है जिसे वो सतीश मुल्तान के नाम से चलाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब चार बजे आदेश, समान से लदी गाड़ी से माल उतरवाने के लिए दुकान पर जा रहे थे। लेकिन दुकान से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।

व्यापारियों में आक्रोश

घटना के बाद परिजनो के पास एक करोड़ की रंगदारी का फोन आया। फोन आने पर ही परिजनों को अपहरण की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। उधर घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में व्यापारी पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे। उन्हीने व्यापारी को बरामद करने की मांग की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles