Buxar Protest: बक्सर पहुंच सुशील मोदी ने पीड़ित किसानों से की मुलाकात, कहा – जेपी आंदोलन के दौरान भी पुलिस ने नहीं की थी ऐसी बर्बरता

Buxar Protest: बिहार के बक्सर जनपद के चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव में बीती 10 जनवरी को किसानों के घर में घुसकर पुलिस द्वारा बर्बरता किए जाने का वीडियो इंटरनेट पर बेहद वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हिंसा पैदा हो गई थी. आक्रोशित किसानों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. पूरे प्रकरण के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा एमपी सुशील कुमार मोदी 13 जनवरी को देर शाम बक्सर पहुंचे, जंहा सबसे पहले उन्होंने मौन व्रत पर बैठे स्थानीय एमपी अश्विनी चौबे से भेट की.

उसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम बनारपुर पहुंचे, जंहा किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता से पूछा कि 4 माह पूर्व नीतीश कुमार के साथ आप ही सरकार में थे, उसके बाद भी परेशानियों का हल क्यों नहीं निकला? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसका अधिकार मात्र मुख्यमंत्री के पास होता है, सहयोगी के पास नहीं.

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार के सीएम  नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि 1974 के जेपी आंदोलन के दौरान भी पुलिस ने आंदोलनकारियों के साथ इतनी बर्बरता नहीं की थी, जितनी बनारपुर के किसानों के साथ बक्सर की पुलिस ने  की है. उन्होंने आगे कहा कि जिस अफसर का 8 माह पहले जिला बदर ट्रांसफर हो गया था, आखिर उसे 8 महीने तक इस थाने में इंस्पेक्टर कैसे बनाए रखा गया?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles