5 बजे तक 117 सीटों पर 61% वोटिंग, जानिए कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

मतदान

नई दिल्ली । 17वीं लोकसभा के लिए मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ । तीसरे चरण में 117 सीटों पर वोटिंग हुई । इस दौरान जहां पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आईं , वहीं यूपी में कुछ सीटों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें चुनाव आयोग के पास आईं। इतना ही नहीं घाटी समेत यूपी के मुरादाबाद में चुनाव अधिकारी को पीटे जाने तक की खबरें इस तीसरे चरण में आईँ । इस सब के बीच तीसरे चरण में मतदान कुछ राज्यों में जहां अच्छा रहा है , तो कुछ में सामान्य दर्ज हुआ । इस दौरान शाम 5 बजे तक जहां उत्तर प्रदेश में 54 फीसदी मतदान हुआ है , वहीं बिहार में भी 50 फीसदी मतदान हुआ है । जहां सबसे ज्यादा मतदान अभी तक की गणना के अनुसार पश्चिम बंगाल में सामने आया है , वहीं अनंतनाग में सबसे कम 11फीसदी मतदान हुआ है ।

कहां कितने फीसदी मतदान

चलिए बताते हैं कि तीसरे चरण की 117 सीटों पर हो रहे मतदान में किस राज्य में शाम 5 बजे तक कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है । अभी मिली सूचना के अनुसार, शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 54 फीसदी , गुजरात में 54.40 फीसदी , महाराष्ट्र में 50 फीसदी , गोवा में 64 फीसदी , पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी , असम में 65 फीसदी , बिहार में 50 फीसदी , केरल में 70 फीसदी तो छत्तीसगढ़ में 58 फीसदी मतदान हुआ हा । इसी क्रम में कर्नाटक में 60 फीसदी जबकि असम 65 फीसदी मतदान हुआ है ।

सुबह ‘चौकीदार’, दोपहर में डॉक्टर और शाम को फिर ‘चौकीदारी’ करने लगे उदित राज

आजम खान के फिर विवादित बोल

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खां ने अपना वोट डालने के बाद एक बार फिर से अपने विवादित बोल जारी रखे । आजम खां ने एक बार फिर अपना वोट डालने के बाद कहा कि अगर मैंने अपने कार्यकाल में सुंई की नोक बराबर भी गलती की होती तो पीएम मोदी मुझे कुतुबमीनार पर टांगकर फांसी दे देते । उन्होंने कहा कि मैं तो चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता था लेकिन मुझे बहुत सताया गया । ऐसे में मेरे पास चुनाव लड़ने के अलावा कोई चारा ही नहीं रह गया था। उन्होंने कहा कि मेरे खोले गए विश्वविद्यालयों पर कड़ी नजर डाली जा रही है ।

चुनाव अधिकारी की पिटाई

लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत मुरादाबाद में भी मंगलवार को मतदान जारी है । इस दौरान खबर है कि मुरादाबाद में एक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी की पिटाई कर दी है । आरोप हैं कि यह चुनाव अधिकारी मतदान के दौरान वोटरों से सपा की साइकिल के निशान पर बटन दबाने के लिए कह रहा था । इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने चुनाव अधिकारी की पिटाई कर दी । हालांकि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए चुनाव अधिकारी को बचा लिया।

ईवीएम खराब होने का मुद्दा उठाया

उत्तर प्रदेश की सुर्खियों में बनी सीट रामपुर पर एक बार फिर से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे ने बड़े आरोप लगाए हैं। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह पुलिसकर्मी उनके समर्थकों को धमका रहे हैं और वोट देने से रोक रहे हैं। अब्दुल्ला ने इसकी शिकायत डीएम से करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र में करीब 300 ईवीएम खराब है, जिसके चलते चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है । इससे पहले भी अब्दुल्ला अपने बयानों को लेकर सर्खियों में रहे हैं।

Previous articleसुबह ‘चौकीदार’, दोपहर में डॉक्टर और शाम को फिर ‘चौकीदारी’ करने लगे उदित राज
Next articleपीएम मोदी को भा गया शाहरुख खान का वोटिंग वीडियो