कुंभ में आज होगी CM योगी की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
योगी सरकार का सम्पूर्ण मंत्रिमंडल मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रयागराज कुंभ में कैबिनेट की बैठक होगी. सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि धर्म संसद के पहले प्रयागराज की कैबिनेट बैठक में योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण के संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. बैठक में सभी 25 कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार के मंत्री और 22 राज्य मंत्रियों शामिल होंगे. मंगलवार सुबह 10:30 बजे कुम्भ मेला क्षेत्र में पूरे मंत्रिमंडल के पहुंचने की संभावना है.
संगम पर स्नान कर सकती है योगी की कैबिनेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम स्नान भी कर सकते हैं. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संभावना है कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण भवन में कैबिनेट की बैठक होगी. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री के शहर से बाहर होने की वजह से कैबिनेट का एजेंडा अभी फाइनल नहीं हो पाया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी विशेष एजेंडे को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है.
डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में राम मंदिर की जल्द सुनवाई से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. वहीं सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर मामले में जल्द सुनवाई के आग्रह के प्रस्ताव मुहर लग सकती है.
अयोध्या में राम की विशालकाय मूर्ति लगाए जाने के लिए जमीन आवंटन से संबंधित प्रस्ताव, उरी फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किए जाने से संबंधित प्रस्ताव, गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने से संबंधित मानकों के प्रस्ताव. बता दें कि पिछली कैबिनेट बैठक में यूपी में गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने का फैसला किया था.
कैबिनेट में आम बजट से संबंधित प्रस्ताव को मिल मंजूरी मिल सकती है. कुष्ठ रोगियों को पीएम आवास की मंजूरी, शाहजहांपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का संचालन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपने की मंजूरी तथा उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी नियमावली 1965 के संशोधन से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन करेंगे. कैबिनेट बैठक के बाद पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में डुबकी लगाएगा. दोपहर 12 बजे से 1 बजे सीएम योगी और उनके सभी मंत्री कुंभ में स्नान करेंगे.