VIDEO: पंजाब में बिगड़ैल का तांडव, लॉकडाउन तोड़ा.. पुलिस अधिकारी को कार के बोनट पर घसीटा

जालंधर, राजसत्ता एक्सप्रेस। देशव्यापी लॉकडाउन में आम जनता नियमों का पालन कर रही है वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपने आप को सभी कानून-नियमों से ऊपर समझते हैं। पंजाब से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो ये बताती है कि समाज में बिगड़ैल रईसजादे भी हैं जिनके लिये ये नियम उनके लिये खेल की तरह हैं। एक तरफ पुलिस वाले दिन रात कोरोना महामारी से निपटने के लिये लगाये गये लॉक डाउन के पालन में लगे हैं..दूसरी तरफ नियम तोड़ने वाले। लॉकडाउन उल्लंघन का ताजा मामला पंजाब में सामने आया है।

यहां कार चला रहे एक युवक को जब रोका गया तो उसने कार नहीं रोकी। इतना ही नहीं जान बचान के लिए पुलिस अधिकारी बोनट पर चढ़ गए तो, आरोपी ने उन्हें घसीट दिया। आरोपी ने काफी दूर तक पुलिस अधिकारी को कार के बोनट पर घसीटा। साथी पुलिसकर्मी न होते तो पुलिस अधिकारी के साथ अनिष्ट भी हो सकता था। घटना पंजाब के जालंधर की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोरोना के चलते देशभर में लॉकडॉउन है। लोगों को सड़क पर घूमने से रोकने के लिए जगह जगह पुलिस तैनात है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी कमी नहीं है, जो पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। जालंधर में मिल्कबार चौक के पास एक कार को पुलिस ने रुकने के लिए कहा। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। डाइवर ने कार नहीं रोकी तो वहां तैनात एएसआई मुल्कराज कार के बोनट के आगे खड़े हो गए। इसके बावजूद भी बिगड़ैल युवक कार को आगे बढ़ाता गया। एएसआई कार के बोनट पर आ गए इसके बाद ड्राइवर ने एएसआई को कुछ दूर तक घसीटा।

जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने घटना के बारे में बताया, “मिल्कबार चौक के पास पुलिस ने एक कार को रुकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इसके बाद एएसआई मुल्कराज जो वहां ड्यूटी पर थे, वो कार के बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और एएसआई को कुछ दूरी तक घसीटा। इस घटना की जांच जारी है।’

Previous articleजानिए- रामायण और महाभारत को लेकर ऐसा क्या बोल गए प्रशांत भूषण, मामला पहुंच गया सुप्रीम कोर्ट
Next articleVIRAL NEWS बच्चे भूख से न रोये….इस मां ने वो किया कि…आपका कलेजा फट जाएगा…फूट फूट कर रोएंगे