kieron pollard ipl retirement: वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, वे अब भी मुंबई इंडियंस का पार्ट रहेंगे, क्योंकि टीम के ऑनर्स ने उन्हें एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी थमाई है। इस विस्फोटक खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने बैटिंग कोच बनाया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगे। इतना ही नहीं, वे MI एमीरेट्स के लिए भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
Kieron Pollard player ✅
Kieron Pollard batting coach ➡️#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 https://t.co/zWYHGVxzM7— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
मुंबई इंडियंस के नेतृत्व खेमे का महवपूर्ण हिस्सा रहे किरोन पोलार्ड 13 संस्करण के लिए मुंबई इंडियंस का भाग रहे। वे अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं आएंगे, लेकिन टीम ने ऑफिशियल तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे बैटिंग कोच के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी के साथ MI फैमिली के साथ बने रहेंगे। MI के साथ किरोन पोलार्ड 2010 में जुड़े थे और वे टीम के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बने थे।
💙#OneFamily @KieronPollard55 pic.twitter.com/K5BVlTDeN0
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
किरोन पोलार्ड ने MI के साथ 5 IPL और 2 चैंपियन लीग ट्राफियां अपने नाम की हैं। पोलार्ड दशकों के एक्सपीरिएंस और स्किल का इस्तेमाल मुंबई इंडियंस को एक बैटिंग कोच और MI अमीरात के साथ एक खिलाड़ी के रूप में मजबूत करने के लिए करेंगे। किरोन पोलार्ड ने MI के लिए कुछ मुकाबलों में कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था, जब मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अनफिट थे।