200 करोड़ की वित्तीय अनियमितता मामले मे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को अदालत से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी बेल

200 करोड़ की वित्तीय अनियमितता मामले मे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को अदालत से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी बेल

jacqueline fernandez news: 200 करोड़ के वित्तीय अनियमितिता मामले में बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के लिए राहत भरी खबर है। आखिरकार उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से बेल मिल गई है। इससे पूर्व पटियाला हाउस कोर्ट में 11 नवंबर 2022 को सुनवाई हुई थी पर न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रखते हुए 15 नवंबर शाम 4 बजे की डेट तय की थी। अभिनेत्री  पर कई संगीन आरोप लगे हैं, जिसमें से एक ये है कि वह महाठग सुकेश चंद्रशेखर की काली करतूतों से वाकिब थीं और इसके बाद भी वह ठग से महंगे उपहार लिया करती थीं।

कोर्ट से जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को वित्तीय अनियमितिता मामले  (200 Crore Money Laundering Case) में राहत मिली। दो लाख के निजी बांड पर उन्हें जमानत दिया गया है। अभिनेत्री को बेल के तमाम टर्म एंड कंडीशन को मानना होगा। पिछले 10 नवंबर को एक्ट्रेस की बेल समाप्त हो गई थी। अदालत ने इस केस में 11 नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

11 नवंबर को दोनों पक्षों की अदालत ने जिरह सुनी। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन के जमानत का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने जांच में सहयोग नहीं किया था और वह एविडेंस के साथ हेराफेरी कर सकती हैं। वह विदेश भी भाग सकती हैं। ऐसे में अभिनेत्री को बेल नहीं दी जानी चाहिए।

Previous articleकैरेबियन खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने आईपीएल को कहा गुड बाय,लेकिन MI ने थमाई ये अहम जिम्मेदारी
Next articleWorld Population: 8 अरब के पार वर्ल्ड पॉपुलेशन का आंकड़ा , चीन पहले स्थान पर