ट्रेलर रीलिज करने के बाद विवादों में आ चुकी फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के मुख्य कलाकार अनुपम खेर पर मुजफ्फरपुर की एक अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में अनुपम खेर के साथ उनके दूसरे एसोसिएट मेंबर्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे के जरिये उनपर ये आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म में कुछ श्रेष्ठ लोगों की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
इस फिल्म की टीम पर केस करने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा हैं, जिन्होंने मुजफ्फरपुर चीफ ज्युडिसियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। मुकदमा दायर होने के बाद अदालत ने इसे स्वीकार भी कर लिया है और अब इसकी सुनवाई सब डिविजनल ज्यूडिकल मजिस्ट्रेट कोर्ट में 8 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें- Youtube से गायब हुआ” द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” का ट्रेलर, अनुपम खेर ने ट्वीट कर की गुजारिश
The team of #TheAccidentalPrimeMinister wishes you all a very Happy, prosperous and peaceful New Year. May we all continue to celebrate the #VibrantDemocracy and #FreedomOfExpression of our great country. Jai Hind and Jai Ho.???????????????? #Releasing11thJan @TAPMofficial pic.twitter.com/A3ntRNpUJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
वकील सुधीर कुमार ओझा ने इस केस में अक्षय खन्ना पर भी केस किया है, क्योंकि वो इस फिल्म में पूर्व प्राइम मिनिस्टर के मीडिया सलाहकार की भूमिका में हैं। वकील ओझा के मुताबिक इस फिल्म में दोनों के इमेज को खराब किया जा रहा है। उसी के आधार पर ये मुकदमा दायर किया गया है।
Know the inside of the PM v/s The Party. Watch the trailer now https://t.co/aOtTlO0768. Coming to cinemas on January 11. pic.twitter.com/ndfrqb3xb2
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) January 2, 2019
फिल्म के ट्रेलर में ही दोनों के इमेज के साथ कुछ और लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे सभी आहत हुए हैं। वकील ओझा अपनी शिकायत में आगे लिखते हैं कि इस फिल्म के जरिये गांधी परिवार यानि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के इमेज को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें- एचडी देवगौड़ा ने खुद को बताया ‘Accidental Prime minister’
अदालत में पेश की गई अपनी लिखित शिकायत में वकील ओझा ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का भी नाम दिया है। हालांकि वकील ओझा का किसी सेलेब्रिटी के खिलाफ मुकदमा दायर करना नई बात नहीं है। अभी तक उन्होंने इस तरह के कुल 480 मुकदमे दायर किये हैं। जिसमें सोनिया गांधी और अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं। लोग उनके इस रवैये को नाम कमाने के फितूर की संज्ञा देते हैं लेकिन ओझा का मानना है कि उन्हें इस काम से तसल्ली मिलती है कि उन्होंने समाज के लिए कुछ अच्छा किया है।