एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल के खिलाफ बहू ने दर्ज कराया प्रताड़ना का केस

लखनऊ: यूपी एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के दौर में डीजीपी रहे बृजलाल और उनके बेटे अपूर्व कृष्ण के खिलाफ उनकी बहू ने मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज में बीस लाख रुपये की मांग की. इसके अलावा उस पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दबाव बनाया. विवाहिता ने पति पर नशीली गोलियां खिलाकर उसकी निजी फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है.

गोरखपुर के बशारतपुर की रहने वाली अनिता कुमारी ने बताया कि 9 फरवरी 2018 को उसकी शादी पूर्व डीजीपी बृजलाल के बेटे अपूर्व कृष्ण से हुई थी. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अनीता ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

पीडिता का आरोप है कि पति ने उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो बनाए और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ना दी. पुलिस ने अनिता की तहरीर पर पति अपूर्व कृष्ण, ससुर बृजलाल, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Previous articleअपने ही बयान से बुरा फंसे प्रशांत किशोर, जेडीयू से छुट्टी तय
Next articleआयोध्या विवाद: मध्यस्थता हो या नहीं? SC आज सुनाएगा फैसला