दिल्ली के डिप्टी CM के घर पर CBI ने डाली रेड, एक साथ 21 ठिकानों पर छापा; केजरीवाल ने अमेरिका की तारीफ से जोड़ा

दिल्ली के डिप्टी CM के घर पर CBI ने डाली रेड, एक साथ 21 ठिकानों पर छापा; केजरीवाल ने अमेरिका की तारीफ से जोड़ा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर आज तड़के केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. CBI के पहुंचने की सूचना खुद उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही सिसौदिया ने  आरोप लगाया कि जो लोग अच्छा काम करते हैं उसे बेवाह प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने ने एक – एक करके कई ट्वीट्स कर केंद्र  की मोदी सरकार पर हमला बोला. मिली जानकारी के मुताबिक CBI 21 ठिकानों पर सर्च अभियान चला रही है, उपमुख्यमंत्री के घर सहित 21 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. यह अभियान नई आबकारी नीति को लेकर है. बताया जा रहा है कि एक्ससाइज डिपार्टमेंट के कई अधिकारी  इस सर्च में उपस्थित हैं. मालूम हो कि बीते दिनों नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जांच के घेरे में आ गए थे

सिसोदिया अपने घर हो रही CBI जांच के साथ-साथ  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने ने कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतरीन काम से आहत हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे कार्य रोके जा सकें. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम दोनों के ऊपर झूठें आरोप हैं.अदालत में सच सामने आ जाएगा.

Previous articleMaharashtra News: रायगढ़ में समुद्र के किनारे संदिग्ध नाव मिलने से आसपास के इलाकों में डर का माहौल, भारी तादाद में हथियार-विस्फोटक बरामद, पुलिस अलर्ट
Next articleलश्कर से संबंधित TRF के 8 अड्डों पर NIA ने मारा छापा, ड्रोन से मिली विस्फोटक की खेप मामले में कार्रवाई