लश्कर से संबंधित TRF के 8 अड्डों पर NIA ने मारा छापा, ड्रोन से मिली विस्फोटक की खेप मामले में कार्रवाई

लश्कर से संबंधित TRF के 8 अड्डों पर NIA ने मारा छापा, ड्रोन से मिली विस्फोटक की खेप मामले में कार्रवाई

Jammu Kashmir News: NIA ने भारत के पड़ोसी नापाक मुल्क पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से मिले विस्फोटकों की खेप के मामले में जम्मू-कश्मीर के भिन्न -भिन्न आठ ठिकानों पर रेड डालीहै. बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित TRF के संभावित अड्डों पर ये छापा मारा गया है. 

इससे पूर्व राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने के सिलसिले  में अपनी जांच के मामले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पांच जनपदों में सर्च अभियान चलाया.‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) द्वारा हथियारों, विस्फोटक की खेप गिराने के लिए ड्रोन का प्रयोग किए जाने से जुड़े मामले में जम्मू, श्रीनगर, कठुआ, सांबा और डोडा जनपदों में आठ जगहों पर तलाशी ली गई

गौरतलब है कि TRF, लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित आतंकी संगठन है. संघीय एजेंसी के एक स्पोकपर्सन ने कहा कि TRF के आतंकी पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं. NIA ने कहा, ‘‘आज ली गई तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं. मालूम हो कि यह मामला पहले 29 मई को कठुआ के राजबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 30 जुलाई को फिर से केस दर्ज किया था. 

Previous articleदिल्ली के डिप्टी CM के घर पर CBI ने डाली रेड, एक साथ 21 ठिकानों पर छापा; केजरीवाल ने अमेरिका की तारीफ से जोड़ा
Next articleRajnath Singh: राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों से मिले, कहा- जवानों के बीच आकर खुशी मिलती है