सीबीएसई 12वीं की टॉपर हंसिका ने कहा, कभी नहीं गिने पढ़ाई के घंटे

टॉपर हंसिका शुक्ला

सीबीएसई 12वीं की संयुक्त टॉपर हंसिका शुक्ला ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं अपने माता-पिता और शिक्षकों को गर्व का एहसास करा सकी। मैंने कभी अपने पढ़ाई के घंटों को नहीं गिना। सिर्फ लक्ष्‍य की तरफ बढ़ती रही।’

गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला ने बताया कि पढ़ाई के दौरान में ब्रेक लेती रहती थी और थोड़ा आराम भी करती थी। अपने आगे की पढ़ाई के बारे में हंसिका ने बताया कि उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ऑनर्स की डिग्री लेने की इच्‍छा है। इसके लिए भी वो जरूरी मेहनत करने को पूरी तरह से तैयार हैं।

बता दें कि सीबीएसई ने गुरुवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें हंसिका शुक्ला और करिश्‍मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों को 499 नंबर मिले हैं। सीबीएसई की ओर से बताया गया है कि इस बार 98.2% के साथ त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे है। इसके बाद 92.93% के साथ चेन्नई 91.87% के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पिछले साल 2018 में सीबीएसई ने Class 10th का रिजल्ट 29 मई 2018 और Class 12th का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया गया था।

Previous articleस्मृति ईरानी का पलटवार, प्रियंका में दम है, तो जाएं गोरखपुर
Next articleकोका कोला लेकर आ रही हैं सनी लियोन, छुड़ा देंगी पसीने