स्मृति ईरानी का पलटवार, प्रियंका में दम है, तो जाएं गोरखपुर

अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि संस्कारवान परिवारों के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चों को प्रियंका गांधी से दूर रखें। दरअसल, एक दिन पहले प्रियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बच्चों की टोली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द बोल रही थी। इसी मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने यह बयान दिया।

अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘वह बच्चों को गाली देना सिखाती हैं। वह बच्चों को प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए कहती हैं। कम से कम आप बच्चों को अपने राजनीतिक प्रचार में न खींचें। वे इससे क्या सीखेंगे।’ स्मृति ने कहा कि मुझे यह खुशी है कि संस्कारवान परिवार अपने बच्चों को उनसे दूर रखते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रियंका कहती हैं कि आवारा पशुओं के भी नाम होते हैं। वह पीएम और यूपी के सीएम का अनादर कर रही हैं। उन्होंने गोरखनाथ धाम के खिलाफ गलत शब्द इस्तेमाल किए। यही उनका असली चेहरा है। क्या वे गोरखपुर जाकर ऐसा कह सकेंगी।

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यूपी में कांग्रेस पार्टी हारने की लड़ाई लड़ रही है। हमने कांग्रेस अध्यक्ष का इतना पीछा किया कि उन्हें इस सीट पर सपा-बसपा के समर्थन के बाद भी सचमुच भागना पड़ा। यह लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच की नहीं है। यह लड़ाई लोगों और एक लापता सासंद के बीच की है।’

इस बारे में प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी जनता को असली मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस 2019 के साथ 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव पर भी है। हमारा पूरा ध्‍यान बीजेपी को हराने पर है। इसलिए मैं अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहती हूं, ताकि हम डटकर उनका सामना कर सकें। हम बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे।

Previous articleबेंगलुरु के इस स्टार्टअप ने तैयार किया दुनिया का सबसे छोटा एनर्जी ऑडिटर, इस्तेमाल भी बेहद आसान
Next articleसीबीएसई 12वीं की टॉपर हंसिका ने कहा, कभी नहीं गिने पढ़ाई के घंटे